नदबई में शिक्षा के मंदिर को किया एक वार्डन ने शर्मसार


हॉस्टल में छात्र के साथ वार्डन ने किया कुकर्म का प्रयास

छात्र के पिता ने वार्डन सहित स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कराया मामला दर्ज

नदबई| एक निजी स्कूल के हॉस्टल में छात्र के साथ वार्डन ने कुकर्म करने का प्रयास किया। जानकारी मिलने पर पीड़ित के पिता ने छात्रावास पहुंच कर प्रबधंक से इस बारे में शिकायत की तो, इस पर उनके साथ अभद्रता करते हुए विद्यार्थी को निष्कासित कर दिया। घटना के एक दिन बाद पिता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित पुत्र को लेकर पिता शुक्रवार सुबह नदबई थाने पहुंचे। उन्होंने एसएचओ दौलत कुमार साहू को घटना की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने पिता की ओर से दी गई शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। जिसके अनुसार उनका बेटा। नदबई कस्बे के एक स्कूल में पढ़ता है। छात्र उसी स्कूल के हॉस्टल में रहता है। बुधवार-गुरुवार के दर्मियान की रात को पीड़ित छात्र कमरे में सो रहा था। आधी रात को वार्डन सत्यवीर जाट ने कुकर्म करने की नियत से छात्र के गुप्तांग में छेड़छाड़ की। इस पर किशोर ने चीखते हुए विरोध किया। जिसके बाद वार्डन ने पीड़ित के साथ मारपीट की। अगले दिन पीड़ित ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी। जिस पर पिता ने स्कूल पहुंच कर प्रबंधक से शिकायत की। एफआईआर के अनुसार वार्डन, गौरव और त्रिलोकचंद ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही बेटे को निष्कासित कर दिया। थाना प्रभारी ने किशोर व पिता का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now