तेजाजी की दशमी पर उमड़ा श्रद्धा का ज्वार


डीजे व ढ़ोल की थाप पर थीरके किन्नर गौरी जान व शालु सहित भक्तों के क़दम

कुशलगढ़| नगर में सत्य वादी विर तेजाजी महाराज की दशमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई तेजा दशमी पर कुशलगढ़, मोहकमपुरा,पाटन,तथा बड़ी सरवा में भव्य जुलूस निकाला गया डीजे व ढ़ोल की थाप पर कुशलगढ़ में तेजाजी व दशा माता मंडल की अध्यक्ष किन्नर गोरी जान (भुआ)तथा उनकी शिष्या शालु ने नूत्य कर श्रद्धा भक्ति और आस्था के साथ पवित्र त्योहार की शोभा बडाई, इस अवसर परकुशलगढ़ कमेटी के अध्यक्ष गोरी भुआ उपाध्यक्ष बाबूलाल कच्छावा कमलेश राठौर भारत भोई बाबूलाल भोई नारायण लाल पांचाल बाबू माली शालू भुआ भैरू भाई सहित लोग जुलूस में शामिल हुए कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मोहकमपुरा में सर्व समाज द्वारा पुरे मोहकमपुरा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, डीजे की धुन पर तेजाजी महाराज के भक्त जन खुब नाचें, जयकारों से पुरा मोहकमपुरा भक्ति के रंग में रंगता नजर आया,मन्नत रखने वाले भक्त मन्नत पुरी होने पर हाथों में छत्री लिए तेजाजी के मंदिर पर पहुंचे। वहीं बडवास पाटन तथा मध्य प्रदेश की सिमा से सटे बड़ी सरवा में भी तेजा दशमी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया,सारा दिन मन्नतों का दौर जारी रहा,तथा तातिंया तोड़ने का क्रम जारी रहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now