उनियारा। उनियारा उपखंड ग्राम पंचायत चौरु कस्बे के गल्खू देवी को गुरुवार दोपहर खेत पर चारा काटते समय जहरीले सांप के काटने पर रणथंबोर सेविका हॉस्पिटल में ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने जांचकर गल्खू देवी को मृत घोषित किया। सांप इतना ज्यादा जहरीला था की बिना समय गंवा ए रणथंबोर सेविका हॉस्पिटल सवाई माधोपुर ले जाया गया लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका सांप के काटने से महिला की मौत से पूरे कस्बे में शौक की लहर है। और परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घर के अनेक सदस्य सदमे में हैं । मृतक महिला के पुत्र हरिराम सैनी ने बताया कि हर रोज की भाती हमारी मम्मी गाय के लिए चारा लेने के लिए खेत पर चारा काट रहीं थी। उसी समय अचानक उसके हाथ पर जहरीले सांप ने काट लिया। जो वह भाग कर हमारे घर आई और हमें बताया तब हमने इसको तुरंत इलाज के लिए रणथंबोर सेविका हॉस्पिटल सवाई माधोपुर में लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने मेरी मम्मी गल्खू देवी को मृत्यु घोषित किया गया है।