गंभीर हालत में महिला को किया भरतपुर रैफर शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी महिला
नदबई-बाइक पर पीछे बैठी महिला को अचानक चक्कर आने से महिला चलती बाइक से गिर गई। घटना में महिला के सिर में गंभीर चोट आई है। जिसे तुरंत नदबई के राजकीय जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां घायल महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया। हादसा नदबई हलैना सड़क मार्ग पर गांव भोसिंगा के देर शाम को हुआ।
108 एंबुलेंस कर्मी दिनेश ने बताया कि, भुसावर क्षेत्र के गांव निवासी रामवतार अपनी पत्नी गुड्डी(40) के साथ बाइक से नदबई के गांव करीली शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। जैसे ही, वह नदबई हलैना सड़क मार्ग पर गांव भोसिंगा के पास पहुंचे, तो बाइक पर पीछे बैठी गुड्डी को अचानक से चक्कर आ गए। जिससे वह बाइक से सड़क पर गिर गई। घटना को देख आसपास ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने घायल महिला को तुरंत उपचार के लिए राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ईएमटी विष्णु शर्मा ने बताया कि, महिला के सिर में गंभीर चोट होने के कारण नदबई हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया गया।