कूआ में गिरने से एक युवक की हुई मौत


डीग 17 जून |डीग जिलें के गांव मवई में पोखर की पाल पर समर सेविल को सही करते वक्त अचानक कूआं में गिरने से सोमवार को एक युवक की मौत हो गई।

ए.एस.आई मुकुट सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयवीर पुत्र अतर सिंह जाति जाट निवासी गांव मवई जो की गांव मवई में स्थित पोखर की पाल पर ही समरसेबल सही करने गया हुआ था।तभी जहां अचानक कुआं में गिरने से युवक की मौत हो गई ।पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।


यह भी पढ़ें :  अष्टान्हिका महापर्व का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now