अलीगढ़ थानाधिकारी पवन कुमार चौधरी,सोप थानाधिकारी घासीलाल मीणा मौके पर थे मौजूद
एसडीआरएफ टीम,सिविल डिफेंस टीम के अथक प्रयास से 23 घंटे बाद मिली सफलता
उनियारा।अलीगढ़ थाना क्षेत्र के चौरू गांव के तालाब में एक युवक के डूबने का मामला सामने आने पर वह जिसकी सूचना मिलने पर अलीगढ़ थानाधिकारी पवन कुमार चौधरी मय टीम ,मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का किया मौका मुआयना।वही ग्राम चौरु तालाब में डूबे युवक दारा सिंह कालबेलिया निवासी झूंडवा के शव की तलाश हेतु सिविल डि्फेंस की टीम बुलाई। इस दौरान युवक का शव बरामद नहीं होने पर परिजनो ने नेशनल हाईवे टोंक सवाई माधोपुर जाम लगाने का प्रयास किया गया। लेकिन मौके पर मौजूद थाना अधिकारी पवन कुमार चौधरी की सतर्कता पर परिजनों को समझाइश कर जाम को हटाया गया। प्रभारी ने बताया कि झुडवा निवासी दारा सिंह कालबेलिया गत शाम को नहाते समय डूब गया था तालाब में गोताखोर तालाब में तलाश रहे है। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडी आरएफ टीम और तालाब में युवक दारा सिंह कालबेलिया निवासी झूंड़वा की तलाश हेतु शुरू किया रेस्क्यू, हालांकि सुबह से सिविल डिफेंस टीम,अलीगढ़ थानाधिकारी पवन कुमार चौधरी,सोप थानाधिकारी घासीलाल मीणा मय टीम कर रही थी मौके पर मौजूद युवक की तलाश,की । लेकिन सफलता नहीं मिलने पर अलीगढ़ थानाधिकारी ने युवक के शव को दूुंढने को लेकर एसडीआरएफ टीम बुलाई गई और शुरू किया गया रेस्क्यू। इस दौरान 23 घंटे में टीमों को तालाब में डूबे युवक को ढूँंढने में सफलता, सफलता मिली।साथ ही एसडी आरएफ टीम,सिविल डिफेंस टीम,अलीगढ़ थानाधिकारी पवन कुमार चौधरी, सोप थानाधिकारी घासीलाल मीणा मय टीम के अथक प्रयास से 23 घंटे में युवक दारासिंह कालबेलिया निवासी झूंडवा का मिला शव मिला। युवक का शव अलीगढ़ स्थित मोर्चरी में रखवाया गया।

उनियारा, टोंक, राजस्थान