मछली पकड़ने के विवाद में मारपीट में घायल युवक इलाज के दौरान समाया काल के ग्रास में


मछली पकड़ने के विवाद में मारपीट में घायल युवक इलाज के दौरान समाया काल के ग्रास में

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गाढ़ा कटरा गाँव में 2 दिन पूर्व मछली पकड़ने के लिए लगाए गये जाल को लेकर मारपीट हो गई थी जिसमे घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक गाढ़ा कटरा मजरा हडही निवासी ममता देवी पत्नी सूर्यभान ने 22 अगस्त् को थाने मे लिखित शिकायत देकर बताया था कि मेरे पति सूर्यभान पुत्र रामखेलावन मूल निवासी घुरेहटा, मऊगंज, रीवा, मध्य प्रदेश जी अपनी शसुराल शंकरगढ़ के गाढा कटरा में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। सूर्यभान ने पास के ही एक खदान में मछली पकड़ने के लिए जाल डाल रखा था लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने जबरजस्ती जाल को निकलकार फेंक दिया था। जब सूर्यभान ने विपक्षियों से जाल निकालने का कारण पूछा तो दिनेश उर्फ साधु पुत्र मुन्ना, मथुरा पुत्र पराग ऊर्फ कुदानी, मुन्ना पुत्र स्वर्गीय जमुना निवासी गण हडही गाढा कटरा व दिनेश के बहनोई व राधा के पति निवासी अज्ञात लोगों ने बेरहमी से लाठी डंडों से उसे पीटने लगे। ममता देवी के अनुसार दिनेश उर्फ साधु ने सूर्यभान के सिर पर पत्थर पटक दिया जिससे वह बेहोश हो गया एवं लहूलुहान हो गया। परिजन आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में ले गए जहां पर डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया जहां मंगलवार देर रात को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शंकरगढ़ पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर उपर्युक्त व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर खोजबीन कर रही है। इस घटना से मृतक के परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। सूर्यभान के तीन बच्चे हैं। एक लड़का अभयराज 12 वर्ष एवं दो लड़की अर्पणा 10 वर्ष, आराधना 8 वर्ष। सूर्यभान पास में ही स्थित एक कंपनी में मजदूरी का काम करता था। शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजनो में चीख पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें :  देर रात पासर गैंग पर हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now