आम आदमी पार्टी गारंटी कार्ड का वितरण शुरू
सवाई माधोपुर 21 सितम्बर। आज अजय चैहान ( एयर वाॅरियर) प्रदेश अध्यक्ष एक्स सर्विसमेन विंग आम आदमी पार्टी राजस्थान ने आम आदमी पार्टी सवाई माधोपुर संगठन की मीटींग ली।
जिला मीडीया प्रभारी डाॅ. उत्तम सिंह ने बताया कि मीटींग में अजय चैहान ने आगानी विधान सभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताआंे को प्रेरित किया। इस अवसर पर कुँवर नरेन्द्र सिंह पालीघाट (प्रदेश सचिव अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान) ने भी कार्यकर्ताको को जोश के साथ आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अजय चैहान ने आम आदमी पार्टी गारंटी कार्ड वितरण का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व सवाई माधोपुर के वीर सपूत शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। कुँवर नरेन्द्र सिंह पालीघाट के ग्रामीणों को आम आदमी पार्टी के लिए वोट करने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष डाॅ. हरिमोहन मीणा, ब्लाॅक अध्यक्ष शहर जम्बू कुमार छाबड़ा, माइनोरिटी विंग जिला अध्यक्ष जुबेर खान, राकेश जैन पोरवाल, अल्तमश, हरिमोहन बैरवा पालीघाट, कालूलाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।