भीलवाड़ा में फिर आज से चलेगा आंचल का जादू


जादू एक कला और मनोरंजन है, मंत्र तंत्र मंत्र और सम्मोहित प्रक्रिया जैसा कुछ भी नहीं : जादूगर आंचल

गौतम स्कूल ग्राउंड में होगा जादुई धमाका, हर उम्र के लिए मनोरंजन की सौगात

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जादू एक कला और मनोरंजन है। मंत्र तंत्र मंत्र और सम्मोहित प्रक्रिया जैसा कुछ भी नहीं है। मेरे पास कोई जादू नही है। यह बात उद्गार मेवाड़ की बेटी और पिछले 27 सालों से देश में देश और प्रदेश में अपनी जादू कला का परचम फहराने वाली जादूगर आंचल ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही। आंचल में बताया कि भीलवाड़ा शहर में कल से उनके शो का शुभारंभ हो रहा है जो आगम में एक महीने तक चलेगा और इस बार उनके शो में बहुत कुछ नए जादुई करतब देखने को मिलेंगे। एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी के मन की बात पढ़ लेना ऐसा कभी संभव नहीं है हां किसी की भावना (फीलिंग) को महसूस किया जा सकता है उसका एहसास किया जा सकता है। मेवाड़ के उदयपुर की रहने वाली जादूगर आंचल वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में सातवीं बार कल से अपना जादुई करतब के शो का शुभारंभ करने वाली है। जिसमे शहरवासियों को मिलेगा रोमांच, रहस्य और रंगीन कल्पना का अद्भुत संगम। पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए आंचल ने पहलगाम हमले की निंदा की। आज तुमने कहा कि काश मेरे पास भी वास्तव में जादू होता तो मैं दुश्मनों को तबाह कर देती या फिर उनके मन की बात को पढ़ के अपने देश की आर्मी को बता देती। विदित है की जादूगर आंचल ढाई साल की आयु से जादुई कला का प्रदर्शन करें और पिछले 27 सालों में अब तक 15000 से अधिक जादू शो कर चुकी है वह राष्ट्रीय बाल पुरस्कार फिल्म का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स जैसे प्रतिष्ठित उपलब्धियां से सम्मानित हो चुकी है। शो के डायरेक्टर गिरधारी कुमावत ने बताया, “यह शो केवल जादू नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा है जहाँ हँसी है, हैरत है, सोच है और प्रेरणा भी। आंचल की प्रस्तुतियाँ न केवल चमत्कार दिखाती हैं, बल्कि समाज के प्रति सकारात्मक संदेश भी देती हैं।” कुमावत ने बताया की सोमवार से शनिवार प्रतिदिन दो शो होगे तथा रविवार विशेष तीन शो जिसमे बच्चों और परिवारों के लिए खास प्रस्तुतियाँ होगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now