आप के उम्मीदवार मुकेश भूप्रेमी ने किया जनसंपर्क
सवाई माधोपुर 8 नवम्बर। विधानसभा क्षेत्र स.मा. से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मुकेश भूप्रेमी ने मतदाताओं तक पहुंचने के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम को गति प्रदान कर दी हैं।
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश भूप्रेमी गावों में जन सामान्य के लिए आवश्यक मुद्दों को बड़ी संजीदगी के साथ उठाते हुए चुनावी मैदान को दिलचस्प बना रहे है। भूप्रेमी ने वरिष्ठ लोगों के साथ महेसरा, जोलन्दा, खिरनी, भड़कोली, मलारना डूंगर, फलसावटा एवं भाड़ौती मुख्य बाजार आदि जगहों पर जाकर लोगों से किसी के भी बहकावे में आये बिना आप के चुनाव चिन्ह झाड़ू में मतदान करने की अपील की।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।