आप नेताओं ने केजरीवाल के गारन्टी कार्ड शाहपुरा मे बांटे


आप नेताओं ने केजरीवाल के गारन्टी कार्ड शाहपुरा मे बांटे

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ आम आदमी पार्टी ने शाहपुरा बनेडा विधानसभा मे आप शाहपुरा के नेता पुरणमल खटीक के नेतुत्व मे केजरीवाल के गारन्टी कार्ड का विमोचन किया ओर शाहपुरा वासियो को गारन्टी कार्ड को मोबाईल पर रजिस्टेशन करवाकर लोगों को बाटे।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक ने शाहपुरा वासियो को केजरीवाल की 7 गारन्टियो से अवगत कराया। महिला विग प्रदेश उपाध्यक्ष मीना त्यागी, भीलवाडा जिला सयुक्त सचिव हेमेन्द्र सिह मेहता, ब्लॉक अध्यक्ष भगतराम काबरा ,ब्लॉक अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, भीलवाडा ब्लोक ईन्चार्ज धमेन्द्र शर्मा ,वरिष्ट कार्यकता राकेश पाल ,राणे खा सिन्घी, सर्कल इंचार्ज शोभाराम धाकड़ कार्यकर्ता साथ थे।


यह भी पढ़ें :  Bhilwara : भीलवाड़ा की टीम हनुमानगढ़ को हराकर कांस्य पदक विजेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now