लावारिस स्वान को एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी मे करवाया एडमिट


फलासिया।उपखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार मे पिछले 6 माह से एक गम्भीर लावारिस स्वान भटक रहा था। जिसे समाज सेवी खुबीलाल पुर्बिया व गजेंद्र मालवीय के प्रयास से एनिमल प्रोटेक्शन सस्थान उदयपुर मे एडमिट करवाया।गुरुवार को समाजसेवी खुबीलाल पुर्बिया से मिली जानकारी के अनुसार फलासिया के मुख्य बाजार मे एक लावारिस स्वान देखी गई जिसके पीछे के दोनो पेर जाम होने के कारण आगे के दो पेरो के बल चलती है। जिस पर गजेंद्र मालवीय ने तत्काल प्रभाव से उदयपुर के एनिमल पोटेक्शन सस्थान मे सम्पर्क कर लावारिस स्वान कि फोटो विडियो भेज कर अवगत करवाया। वही शुक्रवार दोहपर पहुचीं टिम के माध्यम से स्वान को एनिमल पोटेक्शन सस्थान मे एडमिट करवाया गया। इस दोहरान किर्तेश जोशी ने स्वान के खाने हेतु एक बडा थैला बिस्किट भी टिम को दिए। साथ ही गजेंद्र मालवीय व खुबी लाल पुर्बिया ने एनिमल पोटेक्शन सस्थान को आभार प्रकट किया।


यह भी पढ़ें :  सांसद ने जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात, ईआरसीपी को लेकर जताया आभार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now