अब्दुल सलाम को मिला राजस्थान श्री अवार्ड


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या 29 मार्च को जयपुर में आयोजित राजस्थान महोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं में अब्दुल सलाम सक्रिय कार्यक्रर्ता भारतीय जनता पार्टी गंगापुर सिटी, राजस्थान को सम्मिलित किया है। सचिव विवेक स्वामी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान का गौरवमयी इतिहास, लोक परम्पराओं और समृदृ संस्कृति के सम्मान में कर्म स्थली से विकास एक सेवा कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर प्रतिभा अब्दुल सलाम का चयन किया गया, राजस्थान महोत्सव में 25 राष्ट्रो के राष्ट्र ध्वजो का सानिध्य रहा। प्रतिभा अब्दुल सलाम की सेवाओ का मुल्यांकन करते हुए राजस्थानी भाषा, सामाजिक व्यवस्थाओं में सहयोग के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुये विकास के साथ राष्ट्रीय चरित्र रचना में आदर्श मूख्यों, उल्लेखनीय सेवा कार्य निष्ठा उपलब्धियों पर “राजस्थान श्री अवार्ड” से राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा सम्मान किया गया।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now