दशलक्षण पर्व के उत्तम सत्य दिवस पर अभिषेक व शांतिधारा


दशलक्षण पर्व के उत्तम सत्य दिवस पर अभिषेक व शांतिधारा

शाहपुरा। सकल दिगम्बर जैन समाज शाहपुरा द्वारा भार्दपद शुक्ल अष्टमी को दशलक्षण पर्व (पर्यूषण पर्व) के उत्तम सत्य दिवस के उपलक्ष में चंवलेश्वर पार्श्वनाथ देशनोदय दिगम्बर अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर अभिषेक एंव शांतिधारा की गई।समाज के महेन्द्र जैन व संजय जैन ने बताया की आज भार्दपद शुक्ल अष्टमी पर शाहपुरा दिगम्बर जैन समाज दशलक्षण पर्व पर पार्श्वनाथ देशनोदय दिगम्बर अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ पर प्रथम अभिषेक एंव शांतिधारा करने का सौभाग्य लाड़देवी,पवन कुमार,पंकज पाटनी परिवार शाहपुरा और दूसरी शांतिधारा का सौभाग्य भंवरीदेवी,पियूष कुमार,इन्द्रादेवी,प्रांजल गदिया परिवार शाहपुरा को मिला बाद मे चंवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल और सदस्यो द्वारा शाहपुरा से आये हुए समाज के सभी सदस्यो का माला और तिलक लगाकर स्वागत किया। दशलक्षण पर्व के आज उत्तम सत्य दिवस पर सभी मन्दिरो पर विशेष साजसज्जा की गयी और प्रा:त 7:15 सभी मन्दिरो पर अभिषेक और शांतिधारा की गयी दोपहर में पण्डित जिनेन्द्र जैन के सानिध्य मे शास्त्र सभा मे आज के प्रवचन मे उत्तम सत्यदिवस पर बताया की एक झूठ बोलने के लिए सौ झूठ बोलने पडते परन्तू सत्य तो एक ही होता है।झूठे का न कोई संगी होता है सत्य तो अटल होता है।मनुष्य के जीवन मे सत्य धर्म अवतरित हो जाता है तब मनुष्य की संसार सागर से मुक्ति निश्चित हो जाती है।शाम को जैन भवन मे सांस्कृतिक कार्यकर्म हो रहे है। समाज के महेन्द्र गदिया,संजय चौधरी,दिपक शाह,पंकज चौधरी,रजत जैन,राहुल जैन,अंकुर चौधरी,अंकुर पहाडिया,अशोक गोधा,विनित गोधा,अप्पु गदिया,सुधांशु पाटनी आदि शामिल हुऐ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now