चंग की थाप संग गूंजे फाग के राग, रही रंगों की बौछार छाया रहा उल्लास खूब उड़े अबीर गुलाल


एक दूसरे को गले लगा कर दी होली की शुभकामनाएं

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ सहित क्षेत्र में होलिका दहन के अगले दिन शुक्रवार व शनिवार को होली का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। होलिका दहन के बाद से ही रंग वा गुलाल एक दूसरे को लगाने का दौर शुरू हो गया। लेकिन धुलंडी शुक्रवार सुबह से ही गली मोहल्ले में चंग की थाप संग फाग के राग गूंजे। परंपरागत धोती कुर्ता पहने व साफा बांधे विभिन्न समाजों के लोग गली मोहल्लों के बंधु-बांधवों के घर पहुंच उनको अबीर गुलाल व रंग लगाकर एक दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दिया। धुलंडी पर बच्चों व युवाओं का उत्साह तो चरम पर रहा। बच्चों व युवाओं ने लाल, गुलाबी, हरे ,पीले ,नीले रंग व गुलाल से एक दूसरे को रंग से सरोवोर कर दिया। बच्चे तो हाथों में पिचकारी लेकर दोपहर बाद तक होली खेलते रहे। वही बच्चों ने बुजुर्गों के भाल पर तिलक लगाया और चरण छूकर आशीर्वाद लिया।लोगों ने फाग गीतों पर एक दूसरे को रंग – गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी । जगह – जगह मस्तानों की टोलियां रंग – गुलाल से सराबोर नजर आई और होली के भजन और गीतों पर नृत्य करते नजर आए । शंकरगढ़ कस्बा क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचल में भी गली, मोहल्लों और कॉलोनियों में भी होली की धूम रही । होली खेलने में बच्चों के साथ – साथ महिलाएं भी पीछे नहीं रही । सुबह से शुरू हुआ रंग – गुलाल लगाने का दौर अगले दिन शनिवार तक चला । इसके बाद सभी ने स्नान कर नए कपड़े पहने और शाम को मंदिरों में भगवान के साथ होली खेली। कस्बा हो या गांव हर जगह होली की उमंग और उत्साह एक समान था।बच्चे सुबह से ही रंग, पिचकारी लेकर घर से निकल गए और अपने हम उम्र साथियों के साथ होली के आनंद में मशगूल हो गए । युवाओं की भी अपनी अगल महफिल जमीं थी । यह नजारा मुहल्ले के हर कॉलोनी, गली और चौक चौराहे पर दिख रहा था । महिलाओं की टोली भी किसी से कम नहीं थी । घर की छत या अपार्टमेंट की छत पर महिलाओं की महफिल जमी थी । पुरूषों की तरह महिलाओं ने भी होली का आनंद उठाया । सभी एक- दूसरे को रंगने में जुटी हुई थी । होली में लजीज व्यंजनों के बिना त्योहार अधूरा माना जाता है । होली की बधाई देने वालों की भी कमी नहीं थी । समूह में बंट कर लोग एक- दूसरे के घर पहुंचने और गुलाल लगा कर एक- दूसरे को होली की बधाई दी । बधाई देने का क्रम देर शाम तक जारी रहा।गौरतलब है कि इस बार सरकारी कर्मचारियों को होली पर चार दिवस का अवसर मिलने से होली का उत्साह दोगुना हो गया। इसके चलते क्षेत्र में बड़ी संख्या मे लोग होली मनाने के लिए अपने-अपने घर आकर त्यौहार का खूब जश्न मनाया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now