गंभीर स्थिति में 19 जनों को किया नदबई चिकित्सालय में भर्ती, अन्य लोगों का मौके पर किया उपचार
नदबई, 2 फरवरी।क्षेत्र के गांव गाजीपुर में एक शादी समारोह दौरान दूषित पनीर सब्जी खाने पर फूड पायॅजनिंग होने से करीब 90 लोगों को उल्टी-दस्त व बुखार होने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन व चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। चिकित्सा टीम ने मौके पर पहुंच, मरीजों का उपचार किया। बाद में गंभीर स्थिति होने पर 19 लोगों को नदबई चिकित्सालय में भर्ती कराया। एसडीएम गंगाधर मीणा ने चिकित्सालय व नायब तहसीलदार जगवीर बेनीवाल ने गाजीपुर में पहुंच, बीमार लोगों की कुशलक्षेम ली। वही, एसडीएम ने चिकित्साकर्मियों को मरीजों का हरसंभव उपचार करने के निर्देश दिए।
विभागीय सूत्रों की मानें तो शनिवार को गाजीपुर निवासी सुरेश प्रजापत के पुत्र सौरभ प्रजापत की शादी समारोह में प्रतिभोज का आयोजन हुआ। जिसमें दूषित पनीर की सब्जी खाने के चलते ग्रामीण,फूड पॉयजनिंग के शिकार हो गए। देर रात अचानक लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। रविवार दोपहर तक मरीजों की संख्या लगातार बढऩे पर ग्रामीणों ने चिकित्सा विभाग को सूचना दी। एक साथ करीब 90 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत पर नदबई, लखनपुर व बरौलीछार से चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची। वही, नदबई, कुम्हेर, डहरामोड, खेडली, हलैना 108 एम्बूलेंस भी मौके पर पहुंच गई।
उधर, नदबई, लखनपुर, बरौलीछार चिकित्सा टीम ने मौके पर ही उपचार करना शुरु किया। बाद में माया पत्नी लाखन सिंह, रामा पत्नी सुमेर सिंह, लोंगश्री पत्नी गुरुचरन, गेंदी पत्नी अर्जुन, सुगड सिंह पुत्र हरीसिंह, गजेन्द्र पुत्र विष्णु, रविन्द्र सिंह पुत्र लखन सिंह, सतेन्द्र पुत्र सुमेर सिंह, अनु पुत्र सुमेर सिंह, रोहित पुत्र अशोक सिंह, इन्द्रजीत पुत्र अशोक सिंह, गुंजन पुत्री समय सिंह, मोहनी पुत्री सतवीर, अंगूरी पत्नी हरिकिशन, बृजेश पुत्री रनवीर सिंह, सुमित्रा पत्नी मदनलाल, माया पत्नी रनवीर सिंह व मोनिका पुत्री केशव सिंह को चिकित्सालय में भर्ती कराया। जबकि, 70 से अधिक ग्रामीणों का नदबई, डहरामोड व बरौलीछार चिकित्सा टीम ने मौके पर ही उपचार किया गया।