5 साल जनता के बीच रहकर पूरे किए वादे – अबरार
शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में किया जनसंपर्क
सवाई माधोपुर 5 नवम्बर। विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार ने रविवार को ग्रामीण व नगर परिषद क्षेत्र में कई वार्डो में जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान अबरार ने गली मोहल्ले में जाकर ग्रामीण व शहरवासियों से आशीर्वाद लिया।
विधायक सूत्रो के अनुसार अबरार ने पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ सुबह वार्ड नंबर 2 व 3 में जनसंपर्क कर वार्डवासियों की समस्याएं सुनी। इस बीच उन्होंने शहर में सदर बाजार स्थित रंगनाथ मंदिर के सामने कांग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया।
सूत्रो के अनुसार इसके बाद उन्होंने एंडा, निवाडी, श्यामपुरा, हिंगोणी, ओलवाडा, निनोणी, बाडोलास, कीरपुरा, रईथा कला, रईथा खुर्द व शाम को आलपुर में वार्ड नंबर 4 व 45, 46 में जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान वार्डवासियों ने अबरार का साफा व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। जनसंपर्क में अबरार के साथ पार्टी पदाधिकारी व समर्थकों सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
जनसम्पर्क के दौरान अबरार ने कहा कि वर्षो से एक परिपाटी चली आ रही थी कि चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि क्षेत्र की जनता के बीच से गायब हो जाते है, लेकिन मैने 5 साल आपके बीच रहकर चुनाव के दौरान किए वादे पूरे करने के हर सम्भव प्रयास किए हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।