अबरार का ग्रामीण क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत
सवाई माधोपुर 8 नवम्बर। सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं से 25 नवम्बर को मतदान करने की अपील की। इस दौरान अबरार का ग्रामीणों ने जेसीबी से स्वागत द्वार बनाकर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। अबरार के मीडिया प्रभारी ने बताया कि दानिश अबरार तय शुदा कार्यक्रम के तहत सुबह भाडोती पहुंचे। भाडोती पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। भाडोती के बाद उन्होंने गंभीरा व कुंडली नदी पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।