गौतस्करी के मामले में फरार आरोपी गिरप्तार


गौतस्करी के मामले में फरार आरोपी गिरप्तार

पहाड़ी, पहाड़ी थाना पुलिस ने मंगलवार को कई दिन से फ़रार चल रहे एक गौतस्कर को गिरप्तार किया है । डीग ज़िला एसपी बृजेश ज्योतिउपाध्याय द्वारा गौतस्कर, वांछित अपराधियों व ऑनलाइन धोखाधड़ी के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे अभियान में पहाड़ी पुलिस ने उपअधीक्षक गिर्राज मीना के निर्देशन में मुबीन पुत्र समसू जाति मेव निवासी मूँगस्का को गिरप्तार किया है । पुलिस द्वारा गिरप्तार किये गये मुलज़िम से पूछताछ चल रही है.


यह भी पढ़ें :  कुशलगढ उपखंड अधिकारी ने विभिन्न पंचायतों में किए जनसुनवाई शिविरों के निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now