ऑनलाईन ठगी का फरार आरोपी गिरफ्तार; खातों मे मिला 50 लाख से अधिक का ट्रांजेक्शन


सवाई माधोपुर 1 फरवरी। जिले की बौंली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुऐ करीब एक माह से फरार चल रहे ऑनलाईन ठगी के आरोपी सिकन्दर पुत्र रामखिलाड़ी मीना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसके विभिन्न खातों में 50 लाख रूपये से अधिक का ट्रांजेक्शन मिला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राधारमन गुप्ता पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना बौंली के नेतृत्व में साईबर शील्ड ऑपरेशन के तहत पुलिस टीम द्वारा विगत रात्रि को ग्राम पीपलवाड़ा से मुखबिर की सूचना पर साईबर ठगी के मुख्य आरोपी सिकन्दर पुत्र रामखिलाड़ी मीना उम्र 19 वर्ष निवासी बहनोली को गिरफ्तार कर ठगी में काम में लिया गया मोबाईल भी जप्त किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 10 जनवरी को साईबर हेल्पलाईन पोर्टल 1930 से प्राप्त शिकायत के आधार पर रुपसिंह स.उ.नि. व पुलिस टीम द्वारा आरोपी सिकंदर पुत्र रामखिलाड़ी मीना निवासी बहनोली द्वारा लोगों से लाखों रुपये की ऑनलाईन ठगी करने के संबध मे अभियोग संख्या 12/2025 धारा 319(2), 318(4) बीएनएस, 13 आरपीजीओ व 66सी, 66डी आईटी एक्ट मे प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। उल्लेखनीय है कि आरोपी के घऱ से पूर्व मंे विभिन्न बैंको के 9 एटीएम कार्ड, बैंक डायरियाँ, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, चैक बुक्स, आधार कार्ड, पेन कार्ड, आई फोन मोबाईल बॉक्स, कई मोबाईलों के बिल्स व अन्य सामग्री बरामद हुई थी।
आरोपी स्वंय, उसकी बहिन सपना मीना, पिता रामखिलाड़ी मीना, पड़ौसी रामेश्वर मीना व हंसराज मीना के बैंक खातों मे अब तक करीब 50 लाख रुपये से अधिक का ट्रांजेक्शन मिला है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now