लूट के मामले में 4 वर्ष से चल रहा फरार, स्थाई वारंटी गिरधारी गुर्जर गिरफ्तार
गंगापुर सिटी। पंकज कुमार शर्मा। 22 अगस्त 2023। जिला गंगापुर सिटी देवेंद्र कुमार बिश्नोई आईपीएस के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद तथा पुलिस उपाधीक्षक टोडाभीम अमरसिंह आरपीएस के सुपरविजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान 4 वर्ष से लूट के मामले में फरार चल रहा, स्थाई वारंटी गिरधारी गुर्जर को बालघाट थाना द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध न्यायालय में मामला चल रहा था। जिसमें सरकार बनाम मुकेश बगैरा की पालना में स्थाई वारंटी गिरधारी पुत्र कंवर सिंह उम्र 37 वर्ष जाति गुर्जर निवासी मेंहते का पूरा कैमरी थाना नादौती, जिला गंगापुर सिटी को गांव मेहते का पुरा कैमरी से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया तथा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शांति भंग के आरोप में विजय पुत्र रूपनारायण जाति मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी भोपुर थाना बालघाट जिला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में भी पेश किया गया है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।