सवाई माधोपुर 6 दिसम्बर। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के परि निर्वाण दिवस पर शुक्रवार को राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर जिला शाखा सवाई माधोपुर द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने स्थित अम्बेडकर सर्किल पर अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मीना ने चर्चा करते हुए बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात करने एवं उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही। सामाजिक समरसता के अग्रदूत बाबा साहब ने पिछड़ों के उत्थान के लिए जो प्रयास किया उसी का परिणाम है कि आज पिछड़ा वर्ग मुख्य धारा में जुड़ने की ओर अग्रसर है। हमें आज अम्बेडकर विचार धारा पर चलने की आवश्यकता है।
इस दौरान संगठन के जिला महामंत्री रामभजन बैरवा, उदय सिंह मीना, शिवलाल मीना, सियाराम मीना, रामोतार मीना, नरेश सोतोली, सुवालाल मीना, पूरण मल वर्मा, मनोहर वर्मा, मुनीराज, हंसराज मीना, ओम प्रकाश बिन्जारी, राकेश गुडला, विकास पीपलवाडा व जितेंद्र बैरवा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।