एबीवीपी ने बजीरपुर में युवा पखवाड़ा का किया समापन

Support us By Sharing

एबीवीपी नेबजीरपुर में युवा पखवाड़ा का किया समापन

गंगापुर सिटी, आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बजीरपुर द्वारा युवा पखवाड़ा का कार्यक्रम का समापन किया गया इसी प्रकार एबीवीपी के विभाग संयोजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय में युवा पखवाड़ा का समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान मंजू गुर्जर रही और मुख्य वक्ता पूर्व जिला प्रमुख हेमंत शर्मा रहे और अध्यक्षता कॉलेज इकाई सचिव मधु जाट ने कि ओर कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की इसी प्रकार सवाई माधोपुर विभाग संयोजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि में विवेकानंद जयंती के उपलक्ष पर 15 दिन का पखवाड़ा का कार्यक्रम गया जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता दौड़ प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया जिन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आए उनको पुरस्कार भी वितरण किया और पखवाड़ा के कार्यक्रम अंत में डांस प्रतियोगता की जिसमे खुशी जागिड ने आपनी भारतीय संस्कृति पर डांस किया, पिंकी सैनी राजस्थानी सॉन्ग पर प्रस्तुति दी इसी प्रकार प्रधान मंजू गुर्जर ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी के बारे में बताया और अपनी भाषा संस्कृति के बारे में विद्यार्थियों को बताया इस प्रकार एबीवीपी के मुख्य वक्ता पूर्व सवाई माधोपुर एबीवीपी जिला प्रमुख हेमंत शर्मा ने बताया कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्र हित के साथ-साथ र देश हित के लिए कार्य करता है एबीवीपी में छात्रों को क्यों जुड़ना जरूरी है इसके बारे में विद्यार्थियों को बताया इसी प्रकार कॉलेज इकाई अध्यक्ष मोनिका कंडेरा, भूरसिंह गुर्जर,बामनवास नगर मंत्री सचिन गुर्जर,नगर सह मंत्री विनीत,प्रीति,वाविता, पायल,रेशमा,संजू,शिवानी, रवीना,खुशी सैन, रासी शर्मा, सोनम योगी, काशिस सैन, मुस्कान, खुशी, बबीता महावर, प्रीती जाटव, चंचल,सोना जाटव, पायल सैनी,आदि उपस्थित रहे.


Support us By Sharing