पहलगाम में हुए हमले को लेकर एमबीडी कॉलेज के गेट पर एबीवीपी कुशलगढ़ ने आतंकवाद का फूंका पुतला


कुशलगढ़|आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा 22अप्रैल को पहलगाम जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर पाकिस्तान परस्त आतंकियों द्वारा स्थानीय सहयोग से 28 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारने एवं 13लोगों के घायल होने पर आतंकवादियों का पुतला फूंका मृतकों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजन कर 2मिनिट का मौन रखा , मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ मुख्य द्वार पर कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में आतंकवाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद नारों के साथ आतंकियों का पुतला दहन किया जिसके तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री महोदय , भारत सरकार के नाम , उपखंड अधिकारी, उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने बताया कि 22अप्रैल को निर्दोष पर्यटकों पर पाकिस्तान परस्त आतंकियों द्वारा स्थानीय सहयोग से 28लोगों को मौत के घाट उतारा साथ ही 13 लोगों से अधिक घायलों की घटना की अभाविप कड़े शब्दों में निंदा करती है केंद्र सरकार से मांग की कि देश में पहलगाम जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर पाकिस्तान परस्त स्थानीय सहयोग से आतंकियों द्वारा कायराना हमला कर नापाक हरकत कर घटना को जो अंजाम दिया है सरकार कड़ी कार्यवाही करे , अभाविप मृतकों के शोकाकुल परिवार जनों के साथ है देश में जिस प्रकार से देश में आतंकी घटनाएं हो रही बेहद चिंताजनक विषय हैं सरकार नापाक हरकते करने वाली ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ऐसी देश विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित लोगों को भी चुन-चुनकर कार्यवाही करने की मांग की इस अवसर पर तहसील संयोजक राकेश डामोर, सह संयोजक रौनक पंचाल, कालूसिंह भाभोर ,भाग संयोजक पिंटेश देवदा,नगर मंत्री दीपक डिंडोर, कॉलेज ईकाई उपाध्यक्ष, इलेश बारिया,अनिल कटारा , मांगीलाल छात्रा प्रमुख सारिका हरिजन, प्रिंस पंचाल प्रेमसिंह कटारा, राजेंद्र भूरिया, राजेश डिंडोर, मैगजी मईडा,मांगीलाल भाभोर,दीपक, हितेंद्र सिंह राठौड़,धनेश, शुभम अजीत, राहुल, नीलम, रोसीता डामोर,लक्ष्मी गोविंद कटारा, मांगीलाल मईडा, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now