एबीवीपी नगर ईकाई द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए नगर में परिंडे बांधे गए


कुशलगढ़| आज “विकासार्थ विद्यार्थी” के अंतर्गत चलाएं जा रहे”परिंडा अभियान” के अंतर्गत अभाविप बांसवाड़ा के कुशलगढ़ नगर ईकाई द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए नगर में परिंडे बांधे गए इस असवर पर जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने बताया कि अभाविप प्रतिवर्ष परिंडा अभियान के निमित्त देश भर में परिंडे बांधने का कार्य करती है एबीवीपी छात्र हितों, सामाजिक दृष्टिकोण के साथ साथ पर्यावरण मे रहने वाले जीवों के संरक्षण और संवर्द्धन का कार्य भी राष्ट्र सेवा की भावना के साथ निरंतर देश के युवाओं को प्रेरणा देती रही है, हमें मानव प्रजाति के साथ साथ पर्यावरण के घटकों के बारे में भी चिंता करनी जरूरी होती है तभी प्रकृति मानवता को आगे बढ़ने एवं पर्यावरण संतुलन में मददगार साबित होती है। इस अवसर पर तहसील संयोजक राकेश डामोर सह संयोजक कालूराम भाभोर नगर मंत्री दीपक डिंडोर सोशल मीडिया प्रमुख नरेश भाभोर पूंजीलाल निनामा चतरसिंह डिंडोर मुकेश मईडा राकेश भाभोर प्रेस भाभोर भरत गरासिया ईश्वर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।।


यह भी पढ़ें :  क्रिकेट का कुंभ GPL 9 माह दिसंबर में शुरू
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now