कुशलगढ़ में एबीवीपी इकाई ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती मनाई


कुशलगढ़|अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा आज डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास कुशलगढ़ में रानी लक्ष्मीबाई जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए नारी शक्ति कार्यक्रम विधार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष मनाता है देश के लिए पुरूषों के साथ साथ महिलाओं का भी अनुकरणीय योगदान रहा। जिनका श्रेष्ठ उदाहरण रानी लक्ष्मी बाई है राष्ट्र पुनर्निर्माण में नारी शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित होना चाहिए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बांसवाड़ा के जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने बताया है कि वर्तमान समय की तीन प्रमुख ज्वलंत मांगों को समर्थन दिया। टीएसपी क्षेत्र में जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण कोटे में कोटा उपवर्गीकरण का समर्थन एवं समस्त भर्तियों में न्यूनतम मापदंड में पूर्णत: छूट देने की मांग की आदिवासी आरक्षण मंच की महारैली 24नवंबर 2024 को पूर्ण समर्थन किया बांसवाड़ा संभाग मुख्यालय पर अधिक से अधिक संख्या में आदिवासी समाज को हिस्सा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधान सभा संयोजक धनराज मईडा तहसील संयोजक राकेश डामोर कॉलेज ईकाई उपाध्यक्ष पिंटेश देवदा उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  हिंडौन सिटी नगर परिषद की पूर्व सभापति गायत्री कोली समर्थकों के साथ जेजेपी में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now