युवा दिवस 12 जनवरी को मनाने को लेकर अभाविप ईकाई कुशलगढ़ की बैठक


युवा दिवस 12 जनवरी को मनाने को लेकर अभाविप ईकाई कुशलगढ़ की बैठक

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: युवाओं के आदर्श, प्रेणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभ अवसर पर एबीवीपी के चार राष्ट्रीय कार्यक्रमों में से प्रमुख राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी, 2024 मनाने को लेकर अभाविप ईकाई कुशलगढ़ की बैठक मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में रखी गई।जिसमें रन फॉर यूथ, रंगोली प्रतियोगिता, एकल गीत,वाद- विवाद एवम् देशी ढोल पर सामूहिक नृत्य कर युवा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी प्रदान करके पुरस्कृत किया जाएगा।ओपन प्रतियोगिता,कोइ भी प्रतिभागी हिस्सा ले सकता है। इस अवसर पर प्रान्त जनजाति सहसंयोजक चितौड़ प्रांत कान्तिलाल गरासिया ,तहसील प्रभारी धनराज मईडा,तहसील संयोजक निलेश कटारा ,नगर मंत्री आयुष पिठाया,तहसील सह संयोजक भूपेंद्र पड़वाल, कॉलेज ईकाई अध्यक्ष अश्वीन डामोर,संजय डामोर, अर्जुन ताबियार,सोशल मीडिया प्रमुख यस कलाल ,रौनक ,आदि मौजूद थे। ये जानकारी जनजाति सहसंयोजक चितौड़ प्रांत कांतिलाल गरासिया ने दी


यह भी पढ़ें :  उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने एनएच 23 के कार्य का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now