एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति का पुतला फूंका

Support us By Sharing

बृज विश्वविद्यालय में कथित अनियमितताओं और परिणाम में धांधली का आरोप, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति का पुतला फूंका

बयाना, 3 अक्टूबर। महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में अनियमिताओं, परीक्षा परिणाम में धांधली और कथित भ्रष्टाचार के विरोध में मंगलवार दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) इकाई बयाना की ओर से विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया। बयाना के राजकीय पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष दिलीप कसाना के नेतृत्व में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता दोपहर 3 बजे सुभाष चौक सर्किल पर एकत्र हुए। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बृज विश्वविद्यालय में कुलपति द्वारा छात्रों पर किए जा रहे अत्याचारों के विरोध में नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए कुलपति का पुतला जलाकर विरोध जताया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भरतपुर के विभाग संयोजक ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में हो रही अनियमितताओं, भ्रष्टाचार, अपने चहेतों को नियुक्तियां देने का विद्यार्थी परिषद विरोध करती है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में पूरे राजस्थान में कुलपति के खिलाफ जुलूस निकालते हुए विरोध प्रदर्शन अभियान चलाया जाएगा। छात्रसंघ अध्यक्ष दिलीप कसाना ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन कुलपति के दबाव में आकर छात्रों के प्रति सौतेला व्यवहार कर रहा है और अभी जो विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय में एबीवीपी और अन्य छात्र संगठनों को छात्रों के कार्यों के लिए एक से अधिक पदाधिकारियों का प्रवेश बंद किया है। जिसका समस्त छात्र शक्ति पुरजोर तरीके से विरोध करती है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा विज्ञान वर्ग के परिणाम में धांधली करने के आरोप लगाए। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ महासचिव जोगेंद्र दमदमा, अजय मावई, विष्णु खैमरा, प्रशांत, देव, पुष्पेंद्र, हरगोविंद, अवधेश, जयशिव, लोकेश आदि कई एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *