पंजीयन के लिए रिश्वत मांगने की डिमांड का सत्यापन हुआ
बयाना उपखंड क्षेत्र के खरैरी स्थित उपतहसील कार्यालय के नायब तहसीलदार और रजिस्ट्री बाबू के खिलाफ रिश्वत मांगने के मामले में एसीबी चौकी भरतपुर ने कार्रवाई की है। करीब एक महीने पहले रिश्वत डिमांड का सत्यापन हो गया था। एसीबी टीम ट्रैप की कार्रवाई के लिए भी आई थी, लेकिन भनक लगने से ट्रैप सफल नहीं हो पाया। लेकिन एसीबी चौकी ने डिमांड सत्यापन होने के आधार पर केस को एसीबी मुख्यालय भेजा है। मुख्यालय से निर्देश के बाद एसीबी चौकी भरतपुर में मामले को लेकर परिवाद दर्ज कर जांच की जाएगी। एसीबी ने जिला कलेक्टर भरतपुर के जरिए उप तहसील कार्यालय खरैरी का पंजीयन रिकॉर्ड भी मांगा है। एसीबी सूत्रों के अनुसार करीब एक महीने पहले नायब तहसीलदार खरैरी रणवीर सिंह और रजिस्ट्री बाबू निरंजन द्वारा जमीन की रजिस्ट्री करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी चौकी भरतपुर में की थी। इसके बाद एसीबी ने डिमांड की शिकायत का सत्यापन किया था। इसके बाद एसीबी टीम कार्रवाई के लिए भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन भनक लगने से ट्रैप कार्रवाई नहीं हो सकी थी। एसीबी चौकी भरतपुर के एडिशनल एसपी अमित सिंह चौधरी ने बताया कि डिमांड की सत्यापन के बाद मामले को मुख्यालय भेजा गया था। मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद परिवाद दर्ज कर जांच की जाएगी। गौरतलब है कि अक्सर पंजीयन कार्यालयों में रजिस्ट्री के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने के मामले सामने आते हैं। एसीबी ने ऐसे कार्यालयों को अब अपनी राडार पर लिया है।