एसीबी ने भू वैज्ञानिक के ड्राइवर को 40 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Support us By Sharing

एसीबी ने भू वैज्ञानिक के ड्राइवर को 40 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर, 8 दिसम्बर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमे एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ भू वैज्ञानिक अजय प्रकाश के ड्राइवर आलोक सिंह को 40 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए दबोच लिया।
एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भू वैज्ञानिक अजय सिंह है जिनके पास पांच जिलों का चार्ज है। भू-वैज्ञानिक अजय सिंह अवैध बजरी खनन अन्य के खिलाफ कार्यवाही करते हैं लेकिन एक सिविल ठेकेदार द्वारा जिसकी रॉयल्टी की बजरी मौके पर पड़ी हुई थी।
एडिशनल एसपी ने कहा कि इनके द्वारा ठेकेदार को कार्यवाही करने की धमकी दी और ठेकेदार से 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि की डिमांड की। उन्होंने बताया कि जिसका कल सत्यापन करवाया गया सत्यापन के दौरान वह 50 हजार रुपए देने को तैयार हुआ। जिस पर आज भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश का ड्राइवर राशि लेने पहुंचा जिसको एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। लेकिन भू वैज्ञानिक अजय प्रकाश को इसकी भनक लगने से वह फरार हो गया। एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि सवाई माधोपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
फोटो कैप्शन:- 8 पीआरओ ं4 एसीबी टीम की गिरफ्त में ड्राइवर आलोक सिंह।


Support us By Sharing