राउमावि भडवेल का एसीबीईओ प्रकाशचन्द्र पंड्या ने किया ओचक निरीक्षण


राउमावि भडवेल का एसीबीईओ प्रकाशचन्द्र पंड्या ने किया ओचक निरीक्षण

बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। आज दिनांक 06 फ़रवरी,2024 को राजकीय उच्ध् माध्यमिक विद्यालय, भडवेल प.स. सज्जनगढ जिला बांसवाडा (राज) का एसीबीईओ प्रकाश चन्द्र पंड्या ने ओचक निरीक्षण किया। सर्व प्रथम उन्होंने कक्षा 5वी के छात्रों से आरकेएसएमबीके आंकलन-2 के बारे में जानकारी ली Iउसके पश्चात बोर्ड की कक्षा 10वी एवं 12वी के छात्रों से रूबरू हुए ,उनसे विषयवार कोर्स पूर्णता की जानकारी लेने के बाद ,परीक्षा पे चर्चा की। छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने की शुभकामनायें देते हुए। जीवन में समयबद्धता, अनुशासन एवम् नियनित अध्ययन के बारे में जानकारी देते हुवे हुवे सुझाव दिए Iसभी छात्रों से नियमित स्कूल आने को कहा I पंड्या ने उपस्तिथि,पोषाहार एवं रिकॉर्ड की भी जाँच की Iइस अवसर पर महेश पंचाल ,मगन लाल ,कलसिंह ,चमेली गरासिया ,मुकेश मीना सहित विद्यालय का स्टाफ मोजूद था।आभार कार्यवाहक संस्थाप्रधान रमेश चन्द्र यादव ने माना I


यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : आदर्श विद्या मन्दिर की बालिकाओं ने लहराया परचम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now