चलते ट्रेलर के पहियों में लगी आग, टला हादसा


नदबई|आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंतरा के समीप शॉर्ट सर्किट होने के चलते अचानक चलते ट्रेलर के पहियों में आग लग गई। चालक ने सड़क किनारे ट्रेलर को रोकते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नगर पालिका दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार चालक दिनेश कुमार अपने साथी जयदेव दहिया के साथ ट्रेलर में जयपुर से चूना लेकर उडीसा जा रहा। इसी दौरान अचानक हंतरा के समीप शॉर्ट सर्किट होने से ट्रेलर के पहियों में आग लग गई। चालक व परिचालक ने सड़क किनारे ट्रेलर को रोकते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नगर पालिका दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। हालांकि, इस दौरान चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


यह भी पढ़ें :  बूथ पर बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now