श्री पाइप फैक्ट्री में हादसा, पानी के टैंक में गिरा श्रमिक, करंट से हुई मौत


मुआवजे की मांग को लेकर श्रमिकों व परिजनों ने गेट पर किया प्रदर्शन

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिले के चितौड रोड स्थित एक फैक्ट्री में कार्य के दौरान एक श्रमिक की करंट लगने से मौत के बाद गुस्साए श्रमिकों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मामला हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के तख्तपुरा का है। यहां रहने वाला विनोद पिता कालूराम गाडरी (19) हमीरगढ़ क्षेत्र की श्री पाइप फैक्ट्री (ए इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) में पिछले दो वर्षों से मजदूरी करता था। सोमवार को पानी के टैंक में पैर फिसल कर गिर गया। टेंक मे करंट प्रवाह के कारण उसकी मौत हो गई थी। श्रमिकों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और विनोद के शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया। जिसके मुआवजे की मांग कों लेकर ग्रामीण, परिजनों व फैक्ट्री श्रमिकों के मध्यरात्री से ही मुख्य गेट पर सांकेतिक धरना दिया। मजदूरों ने कार्य बंद कर दिया। जो समझौते तक जारी रहा। परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन से 40 लाख के मुआवजे और नौकरी की मांग की। ग्रामीणों और परिजनों के बीच लम्बी वार्ता चली वार्ता के बाद कंपनी प्रबंधन ने माना की कंपनी की लापरवाही से श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु हुई। कंपनी ने परिवार कों आर्थिक संबल हेतु 15 लाख का चेक परिजनों कों सुपुर्द किया। उसके बाद ग्रामीण ने प्रदर्शन बंद किया। और इसके बाद विनोद का दाह संस्कार किया गया। मौके पर तहसीलदार विपिन चैधरी, नगरपालिका अध्यक्ष रेखा परिहार, जीएम आरपी अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह, ओज्याड़ा सरपंच कालू लाल पारीक, लालाराम गाडरी, तेजप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now