लूट के मामलें फरार आरोपी सेवर जेल से गिरफ्तार


करीब पांच माह से फरार आरोपी, नगदी सहित मोबाइल लूट के मामलें में गिरफ्तार

नदबई, 24 नवम्बर। नदबई-खेडली सड़क मार्ग पर गांव कटारा के समीप बाइक सवार चाचा भतीजे से मारपीट कर नगदी सहित मोबाइल लूट के मामलें में करीब पांच माह से फरार आरोपी को पुलिस ने प्रोडक्शन बारण्ट पर सेवर जेल से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव तिया पट्टी निवासी अमित उर्फ पीके मीणा पुत्र अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि करीब पांच माह पहले रुदावल निवासी हरिकिशन कुशवाह पुत्र करन सिंह कुशवाह अपने भतीजे के साथ खेडली से नदबई आ रहा। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गांव कटारा के समीप चाचा-भतीजे से मारपीट कर करीब 44 हजार नगदी सहित मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया। पीडित की ओर से मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच पडताल कर आरोपी को गिरफ्तार किया।


यह भी पढ़ें :  आपसी रंजिश के चलते करीब सात घरों में आगजनी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now