धोखाधडी के मामलें में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा


नदबई, 2 जुलाई। क्षेत्र के गांव हन्तरा में अपनी जमीन को दो अलग-अलग जगह बिक्री कर धोखाधडी करने के मामलें में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हन्तरा निवासी खैमचंद सिंह पुत्र रामखिलाडी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने करीब तीन साल पहले अपनी जमीन को सुनीता पत्नी जगवीर सिंह, ज्योति पत्नी चंदराम व मीना पत्नी जवाहर सिंह को बिक्री कर दी। जमीन का दाखिला नही खुलने के चलते आरोपी ने उक्त जमीन पर केबीसी लोन ले लिया। केबीसी लोन चुकता करने पर आरोपी ने खसरा नम्बर 3255 में करीब 0.38 रकबा जमीन को नदबई क्षेत्र के गांव खेडा निवासी डोरी सिंह पुत्र हरवीर सिंह को करीब 6 लाख रुपए में बिक्री कर दी। मामले का खुलासा होने पर खेड़ा निवासी डोरीसिंह ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच पडताल कर आरोपी को गिरफ्तार किया। बाद में आरोपी को जेल भेज दिया गया।


यह भी पढ़ें :  अष्टान्हिका महापर्व का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now