मोबाइल लूट के मामलें में गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा


नदबई, 6 जून|नदबई क्षेत्र के गांव ऐचेंरा में मारपीट कर मोबाइल लूटने के मामलें में करीब तीन माह से फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार ऐचेंरा निवाससी अरुण सिंह पुत्र सतीशचंद व नीरू सिंह पुत्र अतर सिंह को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि 24 फरवरी को ऐचेंरा निवासी हरीशंकर सिंह पुत्र सोहन सिंह पूजा-अर्चना करने मन्दिर जा रहा। इसी दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने युवक से मारपीट कर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया। बाद में पीडित हरीशंकर के पिता सोहन सिंह ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। मामलें में जांच पडताल कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाद में न्यायालय से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।


यह भी पढ़ें :  आईसीएआई भीलवाड़ा शाखा द्वारा निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now