बौंली, बामनवास। क्षेत्र के गुडला नदी के आम रोड से बौंली पुलिस ने अवैध रूप से कार्टून में छुपा कर रखी देशी शराब के 55 पवों के साथ हैवराज गुर्जर उम्र 26 वर्ष निवासी गुडला नदी को गिरफ्तार किया है। बौंली थाने के हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे फरार व वांछित आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत हैड कांस्टेबल सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल ़ कांस्टेबल गणपत एवं संदीप ने क्षेत्र में गस्त के दौरान बौंली से मुखबिर की सूचना पर गुडला नदी सड़क मार्ग पर अवैध शराब के कार्टून में छुपा कर रखें 55 देशी पवों के साथ हेवराज गुर्जर निवासी गुडला नदी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी घेराबंदी कर पकड़ा एवं उसे शराब बेचने के वेघ लाइसेंस मांगे नहीं मिलने पर 55 देशी शराब के पवों पवन को कार्टून के साथ जब्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान सहायक उप निरीक्षक रूप सिंह को सौंप गई है।