अवैध देशी शराब के 81 पवों के साथ आरोपी गिरफ्तार


 बौंली, बामनवास। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बौली थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल रामसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने पुनेता व अलूदा के बीच अवैध देशी शराब के 81 पवों के साथ आरोपी हरिराम मीणा उम्र 38 वर्ष निवासी को गिरफ्तार किया है‌ आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है

शक्तिपीठ श्री जागेश्वर जी के लगाया पोष बड़ों का भोग

बौंली, बामनवास। क्षेत्र के प्रमुख शक्तिपीठों में शामिल श्री जागेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु गिरिराज प्रसाद सोनी व उसके परिवार के द्वारा फूल बंगला झांकी सजाकर पोष बड़ों का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई। इस दौरान भक्तजनों ने पंगत प्रसादी भी ग्रहण की

 


यह भी पढ़ें :  रहड़ व बछखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में पायी कमियां
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now