स्पेशल पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर डहरामोड से किया आरोपी गिरफ्तार
नदबई। नदबई क्षेत्र के गांव गादौली में जातिसूचक से अपमानित करते हुए धारदार हथियार से युवक पर हमला करने के मामलें में पुलिस सीओ अमर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चार माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गादौली निवासी पंकज कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित डहरामोड से गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि 28 जनवरी को गिरफ्तार आरोपी, गादौली निवासी चन्द्रभान सिंह को जातिसूचक से अपमानित करते हुए धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गया। बाद में घायल युवक के भाई सुरेन्द्र सिंह पुत्र अमरसिंह जाटव ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने पर पुलिस सीओ अमर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम ने जांच पडताल करते हुए डहरामोड से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया।