जाति सूचक शब्दों से गाली देने का भी है आरोप नदबई के
नदबई|थाना पुलिस ने महिला से मारपीट व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना नदबई क्षेत्र के ऐंचेरा गांव का है, जहां पीड़िता पूनम पत्नी सतीश जाटव के साथ गांव के ही युवक राजू उर्फ राजकुमार (24) पुत्र जलसिंह जाट द्वारा अभद्रता व मारपीट की गई थी।
वृत्ताधिकारी अमरसिंह ने बताया कि, पीड़िता पूनम ने 16 मार्च 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपी राजू उर्फ राजकुमार ने उनके साथ न केवल मारपीट की बल्कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।