सवाई माधोपुर 30 जून। जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाना पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजवीर सिंह उ0नि0 थानाधिकारी थाना कोतवाली सवाई माधोपुर के नेतृत्व में गठित टीम जीतेन्द्र सिंह स0उ0नि0 मय जाप्ता द्वारा विदेष में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने के संबंध में पुलिस थाना कोतवाली सवाई माधोपुर पर दर्ज मु0नं0 166/2023 धारा 420, 406, 120बी आईपीसी में एक साल से वांछित मुल्जिम मोहम्मद उसामा पुत्र मतलूब हसन निवासी हाडो का कुआ चटीकना थाना कोतवाली जिला करौली को गिरफतार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद उसामा उर्फ मो० हुसना पुत्र मतलूब हसन निवासी करौली ने स्वयं को इण्डो गल्फ लखनउ का एजेन्ट बताया व प्रार्थी व उसके ससुर सलीम को विश्वास दिलाया कि वह प्रार्थी की अच्छे वेतन पर विदेश मे नौकरी लगवा देगा। इसके लिए मोहम्मद उसामा ने सलमान नाम के व्यक्ति से मोबाईल का स्पीकर चालू कर सभी के सामने बात करवाई ओर सलमान ने उस कंपनी का मालिक होना बताया। सलमान व मोहम्मद उसामा ने प्रार्थी व उसके ससुर व उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि विदेश में दुबई में बुर्का पैकिंग की कंपनी में भर्ती निकली हुई है, जिसमें 30 नवम्बर 2022 तक ही भर्ती की जावेगी। कंपनी की ओर से प्रतिमाह करीब 30 हजार रूपये वेतन दिया जावेगा। जिसका वीजा, मेडीकल व हवाई टिकट, मेडीकल इत्यादि के लिए कुल रकम एक लाख पचास हजार रूपया का खर्चा आवेगा। इस पर अन्य लोगों के सामने एडवांस 20 हजार रूपये नकद लिये। उनके विश्वास में आकर मुल्जिम उसामा की माँग अनुरूप अलग अलग समयावधियों में उसके बताये अनुसार कुल राशि 1,28,000 जमा करवाई। इस प्रकार उसामा को कुल राशि 1,48,000 रूपये प्रार्थी व उसके ससुर सलीम ने मुल्जिम के बैंक खाते में व नकद जमा करवाये थे। लेकिन रूपया लेने के बाद कोई नौकरी नहीं लगवाई व फोन स्विच ऑफ कर लिया।