पंचायत समिति कार्यालय की आईडी हैग कर 1.20लाख रूपए ठगी का आरोपी गिरफतार


पंचायत समिति कार्यालय की आईडी हैग कर 1.20लाख रूपए ठगी का आरोपी गिरफतार

कामां। कामां पुलिस ने शनिवार को पंचायत समिति कार्यालय की आईडी हैंग कर ऑलाइन खाते से 1.20लाख रूपए की ठगी करने के आरोपी को गिरफतार किया है।
पुलिस ने बताया कि कामां पंचायत समिति के तत्कालीन विकास अधिकारी के.के.जैमन पुत्र कैलाश चंद जैमन निवासी अरावली बिहार अलवर ने 22 फरवरी 2022 को कामां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कामां पंचायत समिति की आई डी हैग करके आॅनलाइन ठग ने स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए मिलने वाली 12 हजार रूपए की सहायता राशि के करीब 10 लाभार्थियों के 1.20 लाख रूपए ऑनलाइन अपने खाते में टांसफर कर लिए थे। इस मामले में पुलिस ने ऑनलाइन ठग जोधपुर ग्रामीण के थाना लोहवट के कस्बां राजीव नगर वरजासर निवासी शिशुपाल उर्फ सुभाष पुत्र बाबूलाल विश्नोई को गिरफतार किया है।
फोटो -कामां पुलिस की गिरफत में आरोपी।


यह भी पढ़ें :  जनसुनवाई में कलेक्टर के पास नागरिकों ने 19 समस्याएं करवाई दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now