बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के मित्रपुरा पुलिस थाने ने कार्रवाई करते हुए एक ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है इस आरोपी के खिलाफ अनेकों शिकायतें साइबर सेल सवाई माधोपुर को प्राप्त हो रही थी अब तक मित्रपुरा पुलिस थाने द्वारा एंटीवायरस अभियान के तहत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मित्रपुरा थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि भरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश एवं सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे एंटीवायरस अभियान के तहत एक शातिर ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले आरोपी गंगाशंकर उर्फ सियाराम गुर्जर उम्र 19 वर्ष निवासी लांगड़ियों की ढाणी ग्राम बपूई थाना मित्रपुरा को गिरफ्तार कर उसके पास से ऑनलाइन ठगी के काम में लिया जाने वाला एंड्राइड मोबाइल जब्त किया गया है। इस आरोपी के खिलाफ रंजन कुमार निवासी सदर बाजार आगरा उत्तर प्रदेश में साइबर सेल सवाई माधोपुर को शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए एंटीवायरस की गठित टीम में शामिल यशपाल सिंह उप निरीक्षक मित्रपुरा थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक बत्तीलाल, हैड कांस्टेबल फखरुद्दीन एवं कांस्टेबल रामावतार व सोनाराम की टीम ने सब्सक्राइब डिटेल के आधार पर मुखबीर की खास सूचना प्राप्त होने के बाद आरोपी गंगाशंकर उर्फ सियाराम को लांगड़ियों की ढाणी ग्राम बपूई से मय एक मोबाइल के साथ धरदबोचा। दोराने अनुसंधान आरोपी ने उपयुक्त अनेको घटनाएं कारित करना स्वीकार किया है। आरोपी द्वारा इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सएप आदि विभिन्न नंबरो से अपने खाते में पैसे डलवाने के साक्ष मिले हैं। इससे पूर्व मित्रपुरा पुलिस थाने द्वारा एंटीवायरस अभियान के तहत ओमप्रकाश उर्फ ओमा, नवल सिंह, मनोज उर्फ विनोद, वीरेंद्र एवं गंगाशंकर उर्फ सियाराम सहित पांच साइबर ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।