अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर आभूषण व नगदी ऐंठने का आरोपी गिरफ्तार


नदबई, 10 सितम्बर।उच्चैन क्षेत्र में बहला फुसलाकर किशोरी के अश्लील फोटो लेने व बाद में अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण हड़पने के मामलें में पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को पुलिस रिमाण्ड़ पर भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी उत्तरप्रदेश हाथरस के गांव टीकैत निवासी सचिन चौधरी पुत्र श्यामवीर सिंह ने करीब दो साल पहले पीडित किशोरी को बहला फुसलाकर अश्लील फोटो लिए। बाद में आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण हड़प लिए। पीडित किशोरी ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। बाद में किशोरी के पिता ने 17 अगस्त को आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने पर नदबई थाना प्रभारी के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई। स्पेशल टीम ने नदबई डहरारोड स्थित बस स्टेण्ड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को पुलिस रिमाण्ड़ पर भेज दिया गया।


यह भी पढ़ें :  पहले नवरात्र पर मां भगवती जागरण का हुआ आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now