नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 12 सितम्बर 2023। जिला गंगापुर सिटी पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए वजीरपुर पुलिस ने नाबालिग के साथ घर में घुसकर लड़की से छेड़छाड़ करने और अश्लील हरकतें करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । मामले में वजीरपुर थाना अधिकारी श्रवण पाठक ने बताया कि पिछले कि घटना पिछले माह 18 अगस्त की है । आरोपी ने रात्रि के समय एक घर में घुसकर नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की थी । इसे लेकर थाना वजीरपुर में पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था । थानाधिकारी ने बताया कि वारदात के मद्देनज़र पुलिस द्वारा कई टीम बनाकर कई जगहों पर वजीरपुर, गंगापुर सिटी, कुड़गांव में दबिश दी गई थी और मुजरिम की सरगर्मी से तलाश की गई थी। पुलिस की तलाश के दौरान नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी को महूकला गंगापुर सिटी से गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस के द्वारा शकील अली पुत्र हमीद जाति मुसलमान जोकि फुलवाडा निवासी है और मुलजिम को पोक्सो न्यायालय सवाई माधोपुर में पेश किया जाएगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।