पुलिस एस्कॉर्ट के बीच दिनदहाडे फायरिंग, हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या
कुलदीप जघीना को गोलियों से भूना, रोडवेज बस में जयपुर से भरतपुर पेशी पर ला रहे पुलिसकर्मी
भाजपा नेता कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड़ का मुख्य आरोपी था मृतक, राजमार्ग पर आमोली टोल प्लाजा की घटना
गैंगवार में पुलिस की हुई बडी चूक, हार्डकोर अपराधी को पेशी पर ला रहे रोडवेज बस में
जयपुर से भरतपुर कोर्ट में पेशी पर ला रहे रोडवेज बस में सवार हार्डकोर अपराधी कुलदीप जघीना की दिनदहाडे गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि, दूसरा आरोपी विजयपाल सिंह घायल हो गया। फायङ्क्षरग की घटना आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमोली टोल प्लाजा की है। जहां चालक ने रोडवेज बस का टोल देने के लिए टोल प्लाजा पर रोका। इसी दौरान कार में सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने अंधा धुंध फायरिंग शुरु कर दी। फायरिंग में हार्डकोर अपराधी कुलदीप जघीना की मौके पर मौत हो गई। जबकि, दूसरा आरोपी विजयपाल सिंह घायल हो गया। फायरिंग की सूचना पर हलैना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल सहित मृतक के शव को जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कछवाह ने भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। वही एफेसल टीम की सहायता से घटनास्थल पर जांच पडताल की। उधर, मृतक हार्डकोर अपराधी कुलदीप जघीना के परिजनों ने पहले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। वही, दिनदहाडे गोली मारकर हत्या की घटना व भीड़ को देखते हुए जिला चिकित्सालय को पुलिस छाबनी में तब्दील कर दिया गया।
चार बदमाशों के गिरफ्तार होने की सूचना:- उधर, पुलिस सूत्रों की मानें तो दिनदहाडे हार्डकोर बदमाश की गोली मारकर हत्या करने के मामलें में पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश देते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नही पुलिस अधीक्षक मृदुक कछवाह के नेतृत्व में अलग-अलग टीम अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही।