सवाई माधोपुर 21 मार्च। जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने घर में घुसकर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को चार दिन में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रामकुमार कस्वां अति0 पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व उदय सिंह पुलिस उपाधीक्षक शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में सुनील कुमार गुप्ता पु0नि0 थानाधिकारी थाना मानटाउन के नेतृत्व में पोक्सो एक्ट मे वांछित आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीम मोहनलाल हैड कानि०, बुद्धिप्रकाश कानि., विजयसिंह कानि०, दीपक कानि० को तलाश हेतु रवाना किया गया जिनके द्वारा अल्लापुर, उनियारा, रामगंज मण्डी में तलाश करने के लिए किए गए प्रयासों के बाद आरोपी मूर्तिलाल मीना पुत्र कैलाश मीना उम्र 28 साल निवासी अल्लापुर पुलिस थाना उनियारा जिला टोंक को रेल्वे स्टेशन कोटा से दस्तयाब किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 17 मार्च को थाने पर एक प्रकरण पंजीबद्ध करवाया गया था कि आरोपी मुर्तिलाल मीना के द्वारा परिवादी के घऱ मे घुसकर परिवादी की नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया। जिस पर प्रकरण संख्या 103/2025 अपराध धारा 75(2), 76, 65(2), 332(ख) बीएन ़एस व 5/6 पोक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया। अपराध प्रमाणित पाया जाने पर 21 मार्च को थाना मानटाउऩ की पुलिस टीम द्वारा चार दिन के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।