निजी आईटीआई कॉलेज से मोटरें, लैपटॉप और नकदी चुराने का आरोपी गिरफ्तार, 14 माह से चल रहा था फरार
बयाना, 20 जून। कस्बे के पंचायत समिति स्थित एक निजी आईटीआई कॉलेज में चोरी के मामले में 14 माह से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बयाना थाना इलाके के गांव सिकंदरा निवासी राज उर्फ राजकुमार गुर्जर है। जिसे पुलिस अब कोर्ट में पेश कर चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए रिमांड पर लेगी। गौरतलब है कि 20-21 मार्च 2022 को पंचायत समिति स्थित आर्यभटट आईटीआई कॉलेज के मैन गेट का ताला मास्टर चाबी से खोलकर अंदर घुसे चोर कॉलेज की लैब में रखी थ्री फेज की 10 मोटरें, लैपटॉप और 10 हजार की नकदी सहित फीस रजिस्टर चोरी कर ले गए थे। घटना को लेकर कॉलेज संचालक जिंदपुरा (रुपवास) निवासी रामकुमार गुर्जर ने मामला दर्ज कराया था। एसएचओ हरिनारायण मीना ने बताया कि मामले में फरार चल रहे आरोपी सिकंदरा गांव निवासी राज उर्फ राजकुमार पुत्र भीमसिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। जिससे चोरी किए गए सामान को लेकर पूछताछ की जाएगी।
P. D. Sharma