बौंली, बामनवास। क्षेत्र की बौंली पुलिस ने दौराने गस्त मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को एक देसी कट्टा 315 बोर लोडेड एवं कार सहित हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। बौंली सर्किल इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि तीन लोग कार में अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं सूचना के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए बौंली सीओ अंगद शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, कांस्टेबल महेंद्र दास व संदीप सिंह ने कार्रवाई करते हुए लालसोट रोड से अवैध हथियार रखने के आरोपी बबलू मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी मैनपुरा थाना सूरवाल से एक देसी कट्टा 315 बोर लोडेड व कारतूस घटना में प्रयुक्त वाहन कार को बरामद किया एवं उसके साथी मनीष नायक गुलाबबाग थाना मानटाउन व एक किशोर को निरुद्ध किया गया है आरोपियों से पूछताछ में अवैध हथियार रखने घूमने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया व पूछताछ की जा रही है आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में मारपीट, आर्म एक्ट व पोक्सो एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।