सोशल मीडिया पर बयाना विधायक का फेक वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Support us By Sharing

पुलिस टीम ने इंदौर से पकड़ा फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने को डाला था फेक वीडियो

भरतपुर- 16 सितंबर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत का फोटो किसी अन्य महिला के अश्लील फोटो वीडियो के साथ एडिट कर वायरल करने के मामले में बयाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक सुरेश लोधी (25) पुत्र मुरलीधर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना इलाके के गांव कानेड का रहने वाला है। जो इंदौर में किसी किराने की दुकान पर काम करता है।कोतवाली थाने के एएसआई जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इंदौर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा।गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पेज “कहां है चायवाला” पर सोशल मीडिया यूजर ने किसी अन्य महिला के अश्लील फोटो-वीडियो के साथ एडिटिंग करके बयाना विधायक डॉ ऋतु बनावत का फोटो लगाकर वीडियो वायरल किया गया था। वीडियो वायरल होने का पता चलने पर विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने इसकी शिकायत भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को शिकायत की थी। जिसके आधार पर कोतवाली थाने में फेसबुक पेज ‘कहां है चाय वाला’ के संचालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था। बयाना एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि मामले में एएसआई जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कांस्टेबल सतीश कुमार और बदन सिंह की स्पेशल टीम गठित की। टीम ने साइबर सेल भरतपुर की मदद से आईपी एड्रेस के जरिये फेक वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को चिन्हित किया। एएसआई जितेंद्र शर्मा ने बताया कि इसके बाद टीम इंदौर पहुंची और मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर आरोपी फेसबुक संचालक मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना इलाके के गांव कानेडा निवासी सुरेश लोधी पुत्र मुरलीधर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जांच के लिये जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी सुरेश ने बताया कि उसे विधायक का फोटो कहीं इंटरनेट पर मिला था। उसने अपने सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने के लिए फेक वीडियो वायरल की थी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!